होली है भई होली है बुरा न मानो होली है
लाल हरे और नीले पीले रंगो की रंगोली है
हास्य व्यंग्य के साथ कहीं पे होती हँसी ठिठोली है
मीठे मीठे पकवानों के साथ भंग की गोली है
यार दोस्त के साथ कही तो कहीं साथ हमजोली है
स्नेह प्रीत के संग मौज का पाठ पढाती होली है
होली है भई होली है बुरा न मानो होली है !
लाल हरे और नीले पीले रंगो की रंगोली है
हास्य व्यंग्य के साथ कहीं पे होती हँसी ठिठोली है
मीठे मीठे पकवानों के साथ भंग की गोली है
यार दोस्त के साथ कही तो कहीं साथ हमजोली है
स्नेह प्रीत के संग मौज का पाठ पढाती होली है
होली है भई होली है बुरा न मानो होली है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें